महात्मा बुद्ध की पावन तपोस्थली श्रावस्ती के सुरम्य गोद में स्थित जनपद बहराइच के कैलाश नगर में महात्मा बुद्ध विद्यापीठ इन्टर कालेज की स्थापना से यहाँ का जन –जन प्रफुल्लित है इस पावन शिक्षा सरिता में यहाँ का हर शिशु अवगाहन करके कृतार्थ हो तथा त्याग और चरिते के उच्चतम शिखर पर चढ़ते हुए महात्मा बुद्ध के उच्च आदर्शों का पालन करके महानता की ओर अग्रसर हो | इस पावन विद्यापीठ में अपने कठिन परिश्रम तथा योग्य अध्यापकों के सहयोग से हर शिशु में सूर्य की प्रतिभा झलकाने की हमारी लालसा फलीभूत हो | यही हमारी शुभकामना है |